https://aviprerna.com/wp-admin/post.php?post=326&action=edit
परछाई तेरी मेरे दिल में बसी है, यादें तेरी मेरी आँखों में बसी है, कैसे भूल जाऊं तुझे मैं ए सनम, मोहब्बत तेरी मेरी सांसों में बसी है।

बेताब सा रहने की आदत सी पड़ गई, दिल में उनके प्यार की खुशबू बिखर गई, आँखों से गुजरे थे वह एक ख्वाब की तरह, उनकी हँसी सूरत मेरे दिल में उतर गई।

सपना कभी साकार नहीं होता,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में,
मगर दोबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये,
मै देखू आईना तो तू नजर आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये.


तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.

दिल मेरे सिने से चुरा रहा है कोई,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा मुझे उस से एक बार मिला दे,
इंतजार मेरे लिये कर रहा है कोई.

दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ, प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ, आपके पास मेरे लिए वक्त नही, और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ

आपकी याद ने मुझको बेकरार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया

वो सामने थी पर हम पलके उठा ना सके,
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके,
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों मे,
बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके.

जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है,
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है,
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है.

जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है.

अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको,
क्यों ना करे शिददत से याद आपको,
जब हमारे प्यार के लिए ही,
खुदा ने बनाया है आपको.

बडी गहराई से चाहा है तुझे,
बडी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे

मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये,
मै देखू आईना तो तू नजर आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये.